‘व्यंग्यश्री सम्मान’ 2003 – श्री लतीफ घोंघी

हिन्दी के वरिष्ठ एवं व्यंग्य-साहित्य में तीस से अधिक पुस्तकें लिखने वाले श्री लतीफ घोंघी को सातवां ‘व्यंग्यश्री सम्मान’ प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामदरश मिश्र ने प्रदान किया। मुख्य वक्ता थे वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक मेहता। इस अवसर पर श्री प्रदीप पंत और डॉ. प्रेम जनमेजय ने अपने-अपने आलेख पढ़े। सर्वश्री सुरेन्द्र शर्मा, विनय विश्वास, आलोक पुराणिक और प्रभाकिरण जैन ने व्यंग्य-रचनाओं का पाठ किया। समारोह पं. गोपालप्रसाद व्यास के सान्निध्य में संपन्न हुआ। व्यंग्यश्री लतीफ घोंघी का जन्म 28 सितम्बर, 1935 को हुआ। श्री लतीफ घोंघी की चर्चित कृतियां हैं- ‘तिकोने चेहरे’,’उड़ते उल्लू के पंख’, ‘मृतक से क्षमा-याचना सहित’, ‘बीमार न होने का दुःख’,’तीसरे बंदर की कथा’, ‘संकटलाल जिंदाबाद’, ‘मेरी श्रेष्ठ व्यंग्य रचनाएं’, ‘बब्बू मियॉं कब्रिस्तान में’, ‘किस्सा दाढ़ी का’, ‘जूते का दर्द’, ‘सोने का अंडा’, ‘चोरी न होने का दुःख’, ‘मुर्दा-नामा’, ‘मेरी मौत के बाद’, ‘बुद्धिजीवी की चप्पलें’, ‘बधाइयों के देश में’, ‘लॉटरी का टिकट’, ‘व्यंग्य की जुगलबंदी’, ‘सड़े हुए दांत’, ‘क्षमा करना, हम दुःखी हैं’, ‘ज्ञान की दुकान’, ‘बुद्धिमानों से बचिये’, ‘मेरा मुख्य अतिथि हो जाना’, ‘ईमानदारी की गोलियां’ तथा ‘मेरी प्रिय व्यंग्य-रचनाएं’।