अपनी परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी 01 अगस्त को हिन्दी भवन में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के अवसर पर हिन्दी भवन सभागार में ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान का आयोजन किया गया। सन्-2024 का यह ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान अपनी जन-जन से जुड़ी पत्रकारिता के लिए न्यूज-24 के कार्यक्रम ‘‘माहौल क्या है’’ के प्रस्तुतकर्ता ‘श्री राजीव रंजन’ को दिया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री नवल किशोर सिंह और मुख्य अतिथि न्यूज-24 की प्रबन्ध निदेशिका एवं मुख्य सम्पादिका श्रीमती अनुराधा प्रसाद थीं। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी भवन की सहमंत्री डॉ. रत्नावली कौशिक ने किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति, मीडिया जगत के अनेक पत्रकारों के साथ-साथ डॉ. गोपाल चन्द्र मिश्र (अध्यक्ष, हिन्दी भवन), डॉ. गोविन्द व्यास (मंत्री, हिन्दी भवन), श्री हरीशंकर बर्मन (कोषाध्यक्ष, हिन्दी भवन) व हिन्दी भवन के न्यासीगण श्रीमती इन्दिरा मोहन, सुश्री निधि गुप्ता, श्री सुशील कुमार गोयल, श्री विजय मोहन, श्री नवनीत सरीन, श्री तेजकरण जैन आदि उपस्थित थे।
हिन्दी भवन द्वारा आयोजित किया गया यह तेईसवाँ ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान है। इससे पहले गुजराती, पंजाबी, ईरानी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, मणिपुरी, कश्मीरी आदि भाषाओं के साहित्यकारों को यह सम्मान दिया जा चुका है। इन सभी साहित्यकारों ने अहिन्दी भाषी होते हुए भी हिन्दी साहित्य, भाषा और कला के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
पिछली बार यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्री रामबहादुर राय को दिया गया था। इस सम्मान के अन्तर्गत एक लाख रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल, रजत श्रीफल, प्रतीक चिह्न और सरस्वती की प्रतिमा द्वारा उत्सव पुरुष को सम्मानित किया जाता