हिन्दी भवन अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करेगा और समग्र भारत के सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं राष्ट्रीय विकास में सहयोग देगा। इसका मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय एकता तथा भाषायी सौमनस्य स्थापित करना है और ऐसी कार्यशालाएं, जो हिन्दी की बोलियों और उपबोलियों पर अनुसंधान करें तथा भारत के संविधान में वर्णित सभी भारतीय भाषाओं को हिन्दी के साथ जोड़कर भाषायी स्वराज की दिशा में कार्य करें, की स्थापना करना है। हिन्दी भवन के मुख्य उददेश्य हैं:-